हम सुरक्षित है तो यह संसार है
हम सुरक्षित है तो यह संसार है,
वरना ये सारा जहाँ बेकार है ।
है अपंग जो लोग , उनसे पूछिये ,
शरीर का हर अंग अनमोल उपहार है ।
फैक्ट्री मे कार्य करते समय रहिये सावधान,
सुरक्षित कार्य करना समय की पुकार है ।
जरूरी है फक्ट्रीज एक्ट मे वर्णित सुरक्षा
नियमो को जाने हम ,
क्योकि जागरूकता दुर्घटना से बचने का
हथियार है ।
हैजार्ड को पहचाने पहले फिर उसको दूर
हटाये,
क्योकि हैजार्ड दुर्घटना के पक्के
यार है ।
सभी मशीने सुरक्षित गार्ड से युक्त हो रखे
ध्यान ,
इनकी अनदेखी दुर्घटना हेतु जिम्मेदार है ।
प्रबंधन भी रखे उचित निगरानी एवं बेहतर
व्यवस्था,
दुर्घटना नियंत्रण मे आपका अहम किरदार है
।
सुरक्षा अधिकारी भी देते रहे उचित सुझाव
एवं सह्योग
स्वस्थ्य एवं सुरक्षित कर्मचारी किसी
फैक्ट्री का अधार है ।
सुरक्षा उपकरण पहन कर कार्य करे हम सभी,
तो कार्य के खतरे , हम सब से उस पार है ।
अगर सुरक्षित जीवन जीना चहाते हम सभी
तो हमारी मानसिक दृढता की दरकार है ।
No comments:
Post a Comment
Please put your comment here about this post