आसमान में बादल छाए,
गरज गरज बिजली चमकाए,
झम झमा झम पानी बरसाए,
ठण्डी ठण्डी हवा चलाए,
मोती जैसी बूंद टपकाए,
मुन्ना मुन्नी खूब नहाए,
कागज की नाव बहाए,
पेड़ पौधो में जान आए,
मिट्टी की खुशबू भी लाए,
खेत खलियान जगमगाए,
किसानों के घर खुशियां लाए,
मेंढक रात को गीत सुनाए,
मोर दिन में नाच दिखाए,
काँवड़ का महीना आए,
चलो भोलेबाबा को जल चढ़ाए,
जगन्नाथ के रथ भी आए,
रक्षाबन्धन त्यौहार लाए,
देखो देखो सावन आए,
No comments:
Post a Comment
Please put your comment here about this post